कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा हिंदी में डब होकर आई है. फिल्म में मेन रोल में किच्चा सुदीप हैं और गेस्ट रोल में जैकलीन फर्नांडिस हैं
मेन प्लॉट ये है कि एक गांव में कुछ अजीब हो रहा है और उसे सुलझाने के लिए वहां इंस्पेक्टर विक्रांत रोणा आते हैं
किच्चा सुदीप पूरी फिल्म में छाए हुए हैं. उनकी एंट्री से लेकर उनका स्वैग, स्टाइल गजब का है
बाइक चलाते हुए या जीप चलाते हुए सुदीप कमाल के लगते हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी भी कमाल की है
जैकलीन फर्नांडिस फिल्म में छोटे से रोल में है. उनका एक सीन है और एक गाना तो उन्हें फिल्म की हीरोइन के तौर पर क्यों पेश किया गया ये समझ से परे है
इसके अलावा निरुप भंडारी की एक्टिंग अच्छी है. बाकी सारे कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है
अनूप भंडारी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और उनका डायरेक्शन अच्छा है. वो दर्शकों को बांधने में कामयाब रहे हैं. हालांकि फर्स्ट हाफ थोड़ा और बेहतर किया जा सकता है